सोनभद्र-: दुध्दी में आधार लिंक कराने हेतु दुद्धी के बैंकों में उमड़ रही भीड़

 सोनभद्र-: दुध्दी में आधार लिंक कराने हेतु दुद्धी के बैंकों में उमड़ रही भीड़

 213 total views

सोनभद्र कार्यालय

दुध्दी। डीबीटी में आधार लिंक कराने हेतु दुद्धी के बैंकों में उमड़ रही भीड़,कर्मचारियों की कमी से कार्य की प्रगति कच्छप गति से हो रही, तस्वीर में दिख रही ये भीड़ दुद्धी स्थित एक बैंक की शाखा के बाहर खड़े उन ग्रामीणों का है जो दूर दराज से आकर आधार लिंक करवाने हेतु प्रयासरत हैं।ज्ञातव्य है कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना डीबीटी के जरिये हर अभिभावक के खाते में बच्चों के ड्रेस,जूते आदि की धनराशि का प्रेषण अतिशीघ्र करना है।इसके लिए अभिभावकों का खाता व मोबाइल नम्बर आधार से लिंक होना अनिवार्य है।इस बाबत खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को इस बार सीधे अभिभावकों के खाते में ड्रेस,जूते मोजे,स्वेटर आदि के लिए धनराशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जा रही है।इसके लिए संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सूची बनाकर बैंक कर्मचारियों के सहयोग से निरंतर कार्य में संलग्न हैं।इस संबंध में बैंक प्रबंधन व उच्चाधिकारियों से लगातार संपर्क बनाया जा रहा है ताकि कार्य ससमय पूर्ण हो सके।वहीं बैंक प्रबंधन की हीलाहवाली के कारण बैंकों के बाहर प्रातः 5 बजे से हो भीड़ इकट्ठा हो जा रही है।दुद्धी कस्बा स्थित इंडियन बैंक की दुद्धी व अमवार शाखाओं में कुछ अधिक ही दिक्कतें हो रही हैं।क्षेत्रवासियों ने बैंक प्रबंधन से से इस सम्बन्ध में शीघ्र समाधान हेतु मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *