Loading

उपेन्द्र कुमार तिवारी दुध्दी

सोनभद्र। दुद्धी नगर पंचायत के दुद्धी मलदेवा मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे सब्जी मंडी में संचालित मीट मुर्गा ,मछली कारोबारियों के दुकानों पर नगर पंचायत प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में गुरुवार की शाम 5 बजे से बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया ,जिससे मीट कारोबारियों में असंतोष की स्थिति देखी गयी। आपको बता दे कि बीते दिनों मांस – मछली की दुकान को सब्जी मंडी से हटाकर अन्यत्र जगह लगाने हेतु दुद्धी तहसील में आयोजित समाधान दिवस पर धार्मिक संगठन के लोगों, प्रबुद्धजनों एवं अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौंपा था। वही कारोबारियों का कहना है कि बगैर स्थान दिए हमारे रोजी रोटी पर कहर ढा दिया गया | जो सरासर अन्याय है ,इसके साथ ही नगर में सड़क किनारे पटरियों पर किए अतिक्रमण को भी हटवाया गया | इस दौरान इओ रामसमुख , कोतवाली प्रभारी नागेश कुमार रघुवंशी , क़स्बा इंचार्ज आशीष पटेल के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे|