सोनभद्र-: दुर्दशा का दंश झेलने को मजबूर स्वास्थ्य केन्द्र करकी

 सोनभद्र-: दुर्दशा का दंश झेलने को मजबूर स्वास्थ्य केन्द्र करकी

 201 total views

अर्पित दुबे कर्मा केकराही

सोनभद्र। स्थानीय विकास खण्ड स्थित करकी में बना उप स्वास्थ्य केन्द्र अपनी दुर्दशा पर आशु बहाने को मजबूर है स्वास्थ्य भवन के अन्दर व बाहर जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण पानी ही पानी भरा हुआ है। सबसे दुर्दशा उन महिलाओं का भी है जो डिलीवरी के लिए केंद्र पर पहुंच कर अपनी डिलीवरी कराती हैं, और जो अपने अबोध शिशुओं को टिका करण कराने जाती हैं।गाँव के लोगों ने नाम न छापने पर बताया कि जल निकासी के लिए क्षेत्रीय लेखपाल अल्का विश्वकर्मा द्वारा नालियों के निर्माण के लिए सड़क के किनारे से नाली निर्माण के लिए सर्वे कर सम्बन्धित जनों को बताया है।परंतु गाँव के ही कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा है, जिसका खामियाजा लाचार औरतों को भुगतना पड़ता है।
प्रधान प्रवीण कुमार ने कहा कि धन की कमी है।जैसे ही धन प्राप्त होता है जल निकासी की ब्यवस्था कर दी जायेगी।स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी का इस ओर ध्यान आकृष्ट किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *