Loading

रामप्रवेश गुप्ता बीजपुर

बीजपुर(सोनभद्र)। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय के नेतृत्व में गठित दो टीम ने सोमवार सुबह थाना क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों की जांच कर दो जगह पर लगाए गए लाउडस्पीकर को उतरवाया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि धार्मिक स्थलों की जाँच अभियान में जरहा के राजो,खम्हरिया,शांतिनगर,बीजपुर, जरहा,एनटीपीसी आवासीय परिसर सहित मंदिर, मस्जिद,चर्च आदि के ऊपर लगाए गए लाउडस्पीकर को बगैर अनुमति बजाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी तो राजो और शांतिनगर के मस्जिद पर लगाए गए ध्वनीप्रचारक यंत्र को पुलिस ने उतार कर सुपुर्दगी में दे दिया है।पुलिस की पहली जाँच टीम में प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय, एसआई ऐस खान, एसआई श्रवण कुमार दूसरी टीम में अमिताभ चंद उपनिरीक्षक, दीपक चंद एसआई,सुख्खू राम यादव एसआई सहित अन्य हमराह पुलिस कर्मी शामिल थे।