सोनभद्र-: धीरेन्द्र जायसवाल को तेजस्वी संगठन के (युवा प्रकोष्ठ) तेजस्वी युवा समिति का प्रदेश सचिव बनाया गया

 सोनभद्र-: धीरेन्द्र जायसवाल को तेजस्वी संगठन के (युवा प्रकोष्ठ) तेजस्वी युवा समिति का प्रदेश सचिव बनाया गया

 359 total views

अर्पित दुबे कर्मा केकराही

सोनभद्र। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलेश दुबे (आईआईटी दिल्ली) के स्तुति पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री इंजीनियर प्रिंस मिश्रा (आईआईटी, रुड़की) के द्वारा धीरेन्द्र जायसवाल को उत्तर प्रदेश का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया ।धीरेन्द्र जायसवाल सोनभद्र के रहने वाले हैं इनकी प्रदेश के युवाओं में अच्छी पकड़ है बाल्य काल से ही समाजसेवी प्रवृत्ति के रहे हैं।युवाओं के प्रेरणा स्रोत धीरेन्द्र सदैव समाज हित का कार्य करते रहे हैं समाज के प्रति इनकी समाजसेवी विचारधाराओं को संज्ञान में लेते हुए इंजीनियर प्रिंस मिश्रा ने इनको देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का सचिव नियुक्त किया है जल्द ही उत्तर प्रदेश के हर जनपद में तेजस्वी युवा समिति की जिला इकाई का गठन किया जाएगा धीरेन्द्र ने बताया कि तेजस्वी युवा समिति युवाओं के कल्याण के लिए सदैव समर्पित भाव से कार्य करती रही है और करती रहेगी। युवावों को नशा मुक्ति हेतु अभियान चला कर, युवावो को नशामुक्त किया जायेगा, बेरोजगार युवावो के लिये रोजगार उपलब्ध कराने के लिये संगठन द्वारा हर संभव प्रयास किया जायेगा। गरीब युवावो की मदद किया जायेगा संगठन द्वारा। गांव, क्षेत्र, जनपद व राज्य की समस्यावो को सज्ञान में लेकर उसको दूर करने के लिये प्रतिबद्ध है तेजस्वी संगठन। नीलेश जी ने तेजस्वी संगठन के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि संगठन 2012 से अनवरत समाज कल्याण का कार्य कर रहा है। संगठन द्वारा कई अनुसर्गिक इकाइयों के संचालन किया जाता है। जैसे तेजस्वी युवा समिति, तेजस्वी सेवार्थ सेवा आश्रम, तेजस्वी गुरुकुलम, तेजस्वी नशामुक्ति केंद्र, तेजस्वी खेल प्रतियोगिता, तेजस्वी न्यूज़ व तेजस्वी पत्रिका के रूप में अनवरत समाज कल्याण का कार्य संगठन द्वारा किया जा रहा है। तेजस्वी संगठन के राष्ट्रीय राष्ट्रीय प्रचारक प्रमुख दिनेश तिवारी ने बताया कि तेजस्वी संगठन द्वारा संचालित आश्रम की तीन इकाई संचालित हो रही है सोनभद्र, प्रयागराज व छत्तीसगढ़ के बगीचा तहसील में है। जल्द ही युवा प्रकोष्ठ व आश्रम परिवार के सहयोग से हर जनपद में आश्रम गुरुकुलम व नशामुक्ति केंद्र की स्थापना की जानी सुनिश्चित है। ई. प्रकाश पाण्डेय संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी संगठन ने बताया कि तेजस्वी पत्रिका जिसका बिमोचन आरएसएस नेता डॉ इंद्रेश कुमार (अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य) द्वारा विगत 27 अगस्त को सोनभद्र जनपद में किया गया है। उसका पहला अंक राष्ट्रवाद की 10 हजार प्रतियां प्रकाशित कर संगठन द्वारा 10 प्रदेशो में वितरण कराया जाना सुनिश्चित है। संगठन का युवा प्रकोष्ठ अपने अपने जनपदों में समाज व राष्ट्रहित के लिये सदैव ततपर रहते है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *