Loading

रामप्रवेश गुप्ता बीजपुर

बीजपुर,सोनभद्र, एनटीपीसी रिहंद परियोजना परिसर स्थित कल्याण केंद्र सभागार में पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती सोमवार को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एनटीपीसी संजय असोटी महाप्रबंधक ओएंडएम ने विशिष्ट अतिथियो संग दीप प्रज्वलित कर किया।तत्पश्चात मालवीय मिशन के अध्यक्ष अंकुर खरे द्वारा स्वागत संबोधन तथा मालवीय मिशन के गतिविधियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।इस अवसर पर मालवीय मिशन द्वारा संचालित विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा समूह नृत्य,नाटक बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ एवम देश भक्ति गीत ,नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।कार्य क्रम से पूर्व पंडित महामना मदन मोहन मालवीय जी के जीवन चरित्र के व्यक्तित्व पर वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतरीन प्रस्तुति देने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर डीडी सिन्हा, एस एस प्रधान,संजय श्रीवास्तव, ,संजय,ऋषिकांत,मोतीलाल,संजीव खेड़ा,महिला मंडल की पदाधिकारियों समेत विद्यालय के बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे। कार्य क्रम का सफल संचालन श्रीराम यादव व धन्यवाद ज्ञापन योगेश त्रिपाठी ने किया ।।