सोनभद्र कार्यालय
सोनभद्र। ओबरा प्रदेश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी बिगड़ती कानून व्यवस्था अपराध व भ्रष्टाचार के खिलाफ नगर कांग्रेस कमेटी ओबरा के तत्वाधान में भाजपा गद्दी छोड़ो मार के तहत ओबरा विधानसभा में आकाशवाणी ओबरा से चोपन रोड सुभाष पेट्रोल पंप से लगभग 5 किलोमीटर पैदल मार्च कर प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला गया और केंद्र प्रदेश सरकार के गलत नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए कांग्रेसियों ने कमर कस ली है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयशंकर भारद्वाज ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामराज गौड़ ने कहा कि बीजेपी सरकार में डीजल पेट्रोल गैस सिलेंडर खाद्य पदार्थों के दामों में बेतहाशा वृद्धि से आम जनता परेशान है। केंद्र सरकार के गलत नीतियों से ने किसानों के हालात बत से बदतर हो चुकी है। जनपद में तमाम कल कारखानों की न्यू कांग्रेस सरकार में रखी गई थी। लेकिन आज जनपद के नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। जल्द ही जन समस्याओं को लेकर एक बड़ा संघर्ष किया जाएगा। विधानसभा ओबरा प्रभारी नागेश मणि पाठक व अहमद खान नूर ( खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक) ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रमेश देव पांडे एवं जिला महासचिव बृजेश तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं पर मौन है।
जिला सचिव शत्रुंजय मिश्रा एवं नगर अध्यक्ष जयशंकर भारद्वाज ने कहा कि युवाओं में रोजगार देने के मामले मैं केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार फेल साबित हुई। जनपद के नौजवान कांग्रेस पार्टी के तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं।
उक्त पैदल मार्च करने वालों में जिला सचिव रुखसार नाज ,आकृति निर्भया, तृप्ति भारती, प्रभात पाण्डेय, आर पी त्रिपाठी ,संतोष नेताम, शेखर चरण सिंह ,अशरफ अली, श्रीकृष्ण धर दुबे ,अहमद रजा राइन, याकूब अख्तर, हरि शंकर झा, सुजीत कुमार ,विनोद पाठक ,श्याम जी पाठक प्रवक्ता /मीडिया प्रभारी ओबरा ,बसंत लाल ,राम पति नेताम, राम कुंवर , बाबूलाल पनिका ,जय शंकर पाण्डेय , हरिशंकर, बिंदु भारती ,संदीप गुप्ता, विजय गौड़ इत्यादि लोग उपस्थित रहे।