सोनभद्र/घोरावल
सोनभद्र। नगर पंचायत सभागार में उपजिलाधिकारी प्रकाश चन्द ने राज्यपाल द्वारा नामित नगर पंचायत के तीन सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
समारोह के एसडीएम के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार भी सहभागी रहे। सभासदों में भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष कन्हैया सेठ , वर्तमान मण्डल अध्यक्ष अरुण कुमार व पहले भी नामित रह चुके अशोक अग्रहरि ने दूसरी बार नगर पंचायत प्रशाला में पद व गोपनीयता की शपथ लेने के साथ आस्था , निष्ठापूर्वक कार्य करने की संकल्पबद्धता अभिव्यक्त की। घोरावल चेयरमैन राजेश कुमार ने प्रशाला में उपस्थित सभी को मास्क व सेनेटाइज़र भेट की। समारोह में प्रमुख रूप से पूर्व चेयरमैन एवं नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश उमर रहे। आयोजन में संयुक्त सहभागिता निर्वहन किया भगवान सिंह, धीरेंद्र पटेल व संगम कुमार ने।