विक्की यादव/रेणुकूट
रेणुकूट। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विडियोकांफ्रेसिंग बैठक के बाद सड़क सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री देखे एक्शन में, शासना आदेश किया जारी। सरकार के मंशा के अनरूप (रेणुकूट व पिपरी नगर पंचायत) क्षेत्र के दोनों पटरियों, नालियों, पाइप लाईन, टीन शेड, साग सब्जियों व सरकारी संपत्तियों पर अगर हो अवैध रूप से कब्जा तो तत्काल खुद हटा ले, अन्यथा हो सकता है भारी नुकसान। अधिशासी अधिकारी पिपरी व रेणुकूट की अधिशासी अधिकारी अनिता शुक्ला ने बताया कि सरकार व्दारा अवैध अतिक्रमण को लेकर 3 दिनों की नोटिश जारी हुआ जिससे तीन दिन के अंदर स्वंम हटा ले अन्यथा प्रशासन की मदत से अतिक्रमण हटाया जायेगा व वशुली की जायेगी।