Loading

संवाददाता- (मुकेश सोनी)

सोनभद्र। शनिवार को रक्षाबंधन पर्व को लेकर ग्राम पंचायत नधिरा में ग्राम प्रधान पूजा कुमारी द्वारा गांव की महिलाओं व बालिकाओं को राखी के साथ मास्क वितरण किया गया। भाई बहन के प्यार का प्रतीक माना जाने वाला रक्षाबंधन का त्यौहार क्षेत्र में काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व ग्राम प्रधान के हाथों से राखी व मास्क पाकर महिलाएं काफी खुश दिखी। राखी वितरण के दौरान दर्जनों की संख्या में महिलाएं व बालिकाएं मौजूद रही। ग्राम प्रधान पूजा कुमारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर राखी व मास्क का वितरण किया जा रहा है।