सोनभद्र-: नया साल आते ही क्षेत्र में बढा ठंड का कहर, ठंड से बचने के लिए ले रहे हैं अलाव का सहारा

 सोनभद्र-: नया साल आते ही क्षेत्र में बढा ठंड का कहर, ठंड से बचने के लिए ले रहे हैं अलाव का सहारा

 171 total views

म्योरपुर /राजाराम

म्योरपुर। सोनभद्र क्षेत्र में नया साल आते ही ठंड का कहर बढ़ने लगा बताते चलें कि नया साल 2023 आते ही दूसरे दिन क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी जिसमें क्षेत्र के लोगों में काफी ठंड के प्रकोप से बचने के लिए आला-अलाव सहारा लेने लगे हैं वही आज 2 जनवरी को क्षेत्र के लोगों ने सूर्य का नजारा नहीं देखा न हीं कहीं आसमान में दिखाई दिया धुंध का कहर छाया रहा जिससे क्षेत्र में ठंड काफी बढ़ गई है जिससे क्षेत्र में ठंड काफी बढ गया क्षेत्र के लोगों का कहना है कि ठंड से बचने के लिए सरकार से आग्रह एवं निवेदन करते हैं कि अपने तरफ से कोई मुहिम चलाएं जिससे क्षेत्र के लोग ठंड से किसी के हताहत होने की संभावना ना हो सके तथा जीव जान बच सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *