सोनभद्र-: नवरात्र, दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

 सोनभद्र-: नवरात्र, दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

 384 total views

संवाददाता- मुकेश सोनी

कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आपसी सौहार्द,भाईचारे के साथ मनाए त्योहार-थानाध्यक्ष अश्वनि कुमार त्रिपाठी

म्योरपुर। सोमवार को म्योरपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष अश्वनि कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में नवरात्री व दशहरा पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें आस-पास के गांवों के प्रधान सहित संभ्रांत लोग शामिल हुए। सोमवार को म्योरपुर थाना परिसर में आयोजित मीटिंग में थानाध्यक्ष अश्वनि कुमार त्रिपाठी ने उपस्थित लोगों से रामलीला मंचन,दुर्गा पूजा,रावण दहन के स्थानों सहित पर्व से संबंधित पूरी जानकारी लेने के पश्चात कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आपसी प्रेम भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं।पर्व में किसी भी नई परंपरा की शुरुआत नहीं होगी और बिना अनुमति के क्षेत्र में कोई भी मूर्ति स्थापित नही की जाएगी।क्षेत्र में सात जगहों पर दुर्गा पूजा पंडाल और 10 स्थानों पर रामलीला मंचन होता आ रहा है और उक्त स्थलों के लिए ही अनुमति प्रदान की जाएगी।उक्त स्थलों पर फेस मास्क, हैंड सेनेटाइजर,दो गज दूरी की अनिवार्यता की भी बात कही। थानाध्यक्ष ने कहा कि संदिग्धों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।अराजकता फैलाने वालों की जगह जेल में होगी। त्योहारों पर सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइंस के उल्लंघन पर निरोधात्मक कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान एसआई ओपी सिंह,एसआई मिट्ठू प्रसाद,सरपंच गौरीशंकर सिंह,प्रधानपति गणेश जायसवाल,काचन प्रधान राजपति विश्वकर्मा,बसंत पासवान,अमरकेश सिंह,कुंडाडीह प्रधान सुरेंद्र चंद्रवंशी,रामदयाल प्रजापति,अमित रावत,सोनू अग्रहरी उमेश कुमार बलियरी प्रधान,संतराम गुप्ता बबनडीहा प्रधान,जीतसिंह खरवार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *