सोनभद्र-: नवागत उप समादेष्टा प्रदीप कुमार ने जवानों संग किया वृक्षारोपण

 सोनभद्र-: नवागत उप समादेष्टा प्रदीप कुमार ने जवानों संग किया वृक्षारोपण

 368 total views

सोनभद्र कार्यालय

● पत्रकारों से हुए मुखातिब, लगन व अनुशासन को बताया सफलता का मूल मंत्र ।।

बीजपुर (सोनभद्र)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल रिहंद इकाई के नवागत उप समादेष्टा प्रदीप कुमार ने सोमवार की सुबह कार्यालय परिसर में जवानों संग वृहद वृक्षारोपण किया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में नीम, पाकड़, अमरूद, व आम जैसे फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में नवागत उप समादेष्टा रिहंद प्रदीप कुमार ने कहा कि वृक्ष ही जीवन है, वृक्ष बारिश के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। बरसात में हम सभी को वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि औद्योगिक विकास के कारण वृक्षों का कटान ज्यादा हो रहा है लिहाजा हमें वृक्षारोपण पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए वृक्षों की महत्ता को बताते हुए उन्होंने बताया कि वृक्ष हमारे पर्यावरण का संतुलन बनाने में भी कारगर होते हैं इसलिए हम सभी को इस पुण्य काम के लिए आगे आना होगा। इस मौके पर निरीक्षक सी एस सिंह, सी डुंगडुंग, आर के गंगवार, निरीक्षक फायर मनीष कुमार, अवधेश कुमार, उपनिरीक्षक भुनेश,मुख्य आरक्षी अंजन, डीके सिंह, एल के पांडे, सुनील कुमार भारती सहित दर्जनों की संख्या में इकाई के जवान मौजूद रहे।उक्त कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए नवागत उप समादेष्टा प्रदीप कुमार ने बताया कि यहां उनका स्थानांतरण नेशनल पुलिस अकैडमी हैदराबाद से हुआ है। मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले बेहद हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के प्रदीप कुमार 2012 में केंद्रीय औद्योगिक औद्योगिक सुरक्षा बल से जुड़े हैं इससे पहले उन्होंने इंडियन नेवी में भी अपनी सेवाएं दिया है ।अनुशासन और लगन को सफलता का मूलमंत्र मानने वाले श्री कुमार ने बताया कि यहां गरीबी ज्यादा है उनका प्रयास रहेगा सी आई एस एफ परिवार इस क्षेत्र में समय-समय पर उनका सहयोग करता रहेगा ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *