रामप्रवेश गुप्ता-(बीजपुर)
बीजपुर (सोनभद्र )। स्थानीय थाना परिसर में रविवार को बीजपुर के नवागत थानाध्यक्ष ने पत्रकारों व क्षेत्र के स्थानीय लोगों के साथ एक औपचारिक बैठक का आयोजन किया। मूलतः उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले मृदुभाषी व बेहद मिलनसार निरीक्षक देवता नंद सिंह ने बताया कि इसके पहले वे सोनभद्र के अलावा इलाहाबाद, गोरखपुर, फतेहपुर व जौनपुर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने बताया कि लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी गरीबों के लिए पुलिस सदैव तत्पर रहेगी पर कानून तोड़ने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। अगली कड़ी में सोनभद्र में बिताए गए अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि यहां के लोग सभ्य व सुशील हैं और कानून को मानने वाले हैं। बैठक में मुख्य रूप से पत्रकारों के अलावा ग्राम प्रधान सिरसोती ब्रह्मानंद वर्मा, ग्राम प्रधान जरहा श्री राम बियार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बीजपुर अमित सिंह, उपेंद्र सिंह, जयराम शर्मा, विकास मंगला, डॉ राम प्रसाद गौड़, बद्री प्रसाद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।