Loading

म्योरपुर (संवाददाता राजाराम)

सोनभद्र। स्थानीय म्योरपुर नवागत थाना प्रभारी अमरजीत चौहान द्वारा आज रविवार को पत्रकारों, ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा सम्मानित व्यक्तियों के साथ परिजात्मक बैठक की बैठक में प्रभारी ने बताया कि आप लोग मेरा सहयोग करेंगे और मैं भी आप लोगों का सहयोग करूंगा अगर किसी प्रकार का कोई संदिग्ध व्यक्ति मिले तो तत्काल हमें सूचित करें तत्काल जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा जो व्यक्ति सही करेगा उसको सही सम्मान मिलेगा और जो गलत करेगा वह गलत का खुद मूक्तभोगी होगा। वहीं स्थानीय म्योर पुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल, पत्रकारों में सतपाल सिंह दैनिक जागरण, संदीप कुमार अग्रहरी दैनिक भास्कर, बाबूलाल शर्मा निर्माण टाइम्स, विकास कुमार जनसंदेश, शारदा प्रसाद पंकज सिंह , राजाराम भारती दैनिक सूरज वार्ता एवं खबर 24 लाइव, अशोक कुमार, ग्राम प्रधान कुंडाडीह सुरेंद्र चंद्रवंशी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं म्योरपुर प्रशासनिक बटालियन मौजूद रहें।