Loading

सोनभद्र कार्यालय

(सोनभद्र) डाला। सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर एक पत्रकार को चार लोगों द्वारा गाड़ी से उठाकर सिंदुरिया के एक मकान में ले जाकर प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है मिली जानकारी के अनुसार डाला के पत्रकार सुनील कुमार पाठक के द्वारा लगातार हीरोइन के कारोबार को लेकर खबरें प्रकाशित करने व सोशल मीडिया पर मामले को उठाने के संबंध में डाला के कुछ सम्भ्रात लोगों को नागवार गुजरा और डाला बस स्टैंड पर खड़े पत्रकार से मोबाइल छीनकर साइबर क्राइम से जांच करने के बहाने खींचकर गाड़ी में बैठा लिया गया और चोपन के सिन्दुरिया स्थित मकान मे ले जाकर चार घण्टो तक प्रताडीत किया गया। जनपद के पुलिस अधीक्षक जहां सोनभद्र को नशामुक्त करने के लिए धर पकड़ कर रहे हैं वहीं नशें के विरुद्ध खबर चलाने पर पत्रकार को अगवा कर लिया जा रहां है बता दूं कि पीड़ित सुनील कुमार पाठक कि तहरिर के अनुसार डाला निवासी चार लोग डाला बस स्टैण्ड के पास काले रंग कि गाडी से आए और उनमे से एक आदमी ने मेरा मोबाइल छिन लिया और बोला तुम्हारे मोबाइल कि जांच करानी है चलो साइबर क्राइम वाले बुला रहे है और धक्का देकर गाड़ी मे बैठकर चोपन के सिन्दुरिया मे एक मकान‌ मे बन्द करके घण्टो प्रताडीत किया गया। जिसके बाद काफी मान मनौव्वल करने पर देर रात लाकर डाला छोड़ा गया। दिए तहरि मे पीड़ित ने बताया कि अगवा करने वाले साइबर के अधिकारी बता रहे थे वह भी डाला के ही व्यक्ति थे। मामले को लेकर डाला चौकी प्रभारी ने बताया कि मामला 31 दिसम्बर का है और तहरिर मिली है और इस मामले में छानबीन कि जा रही है।