Loading

म्योरपुर /राजाराम

सोनभद्र-: म्योरपुर क्षेत्र अंतर्गत म्योरपुर खेल मैदान में सोमवार को नाग पंचमी के दिन कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया था जिसकी अध्यक्षता क्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड़ की अध्यक्षता में शुरू किया गया जिसमें यूपी से लेकर अदर स्टेट तक के पहलवानों ने अपना दम खम दिखाई। जिसमें विजय होने पर इनमो की बौछार हुई जीतने वाले पहलवानों ने दौड़-दौड़ के इनाम अपना लिये। वही अयोध्या के पहलवान ने अंत में अपना दमखम दिखाया जिससे देखने वाले लोग आश्चर्यचकित हो उठे। और महिलाओं का कुश्ती भी खेल मैदान में सुशोभित एवं सराहनीय रहा क्षेत्र के ग्रामीण एवं प्रशासन तथा विराट कुश्ती दंगल के अध्यक्ष गणेश जायसवाल वह कुश्ती दंगल के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।