सोनभद्र-: निकाय चुनाव प्रक्रिया के बाबत जिलाधिकारी ने जारी किए दिशा-निर्देश

 सोनभद्र-: निकाय चुनाव प्रक्रिया के बाबत जिलाधिकारी ने जारी किए दिशा-निर्देश

 114 total views

किशन पाण्डेय/सोनभद्र

सोनभद्र । नगर पंचायत घोरावल के लिए तहसील मुख्यालय घोरावल में, न0पा0प0 रॉबर्ट्सगंज व न0पं0 चुर्क-घुर्मा के लिए तहसील मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज में, न0पं0 ओबरा व न0पं0 डाला बाजार के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में, न0पं0 दुद्वी तथा न0पं0 रेनुकूट व न0पं0 पिपरी और न0पं0 अनपरा के लिए तहसील मुख्यालय दुद्धी में नामांकन केन्द्र निर्धारित किये जाने की जानकारी जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम चन्द्रविजय सिंह ने दी। इसी अनुक्रम में आगे बताया कि नामांकन दिवसों में तहसील मुख्यालय/नामांकन स्थल से 200 मीटर के परिधि के बाहर ही उम्मीदवारो के साथ आने वाली भीड़ को रोक दिया जाय। नामांकन स्थल पर उम्मीदवार, उसके निर्वाचन अभिकर्ता, प्रस्तावक व सहातार्थ एक व्यक्ति को आने की अनुमति दी जाय तथा नामांकन की जाॅच तथा प्रतीक आवंटन के दिवस में उम्मीदवार के साथ एक अन्य व्यक्ति को सहातार्थ आने की अनुमति दी जाय। लेकिन यह ध्यान रखा जाय कि इस प्रतिबन्ध से कोई व्यक्ति जो अपना नामांकन पत्र दाखिल करना चाहता है उसे नामांकन स्थल तक पहुचने से रोक न दिया जाय। नामांकन करने के लिए तहसील मुख्यालय/नामांकन स्थल के पास जलसे के रूप में भीड़ एकत्र न हो, इसकी भी हिदायत दी जिलाधिकारी ने और आगे कहा कि कोई व्यक्ति अस्त-शस्त्र लेकर परिसर में न आये। इस निमित्त दण्ड प्रक्रिया की संहिता की धारा-144 के अन्तर्ग आदेश पारित करके प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कराया जाय। प्रत्याशियो की भारी भीड़ को नियत्रित करने और नामांकन कार्य को व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने की दृष्टि से यथावश्यक बैरीकेटिंग करा ली जाय। नामांकन की अंतिम तिथि पर व प्रतीक आबंटन के दिन तहसील मुख्यालयों /नामांकन स्थलों पर भीड़ एकत्र होने की अधिक सम्भावना रहती है इसके मद्देनजर कहा डीएम ने कि नामांकन पत्रों की तिथि से प्रतीक आबंटन की तिथियों तक पेय जल एवं बैठने हेतु छाया की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जाय। चिकित्सक आवश्यक दवाओं व एम्बुलेंस के साथ नामांकन स्थलों पर नामांकन दिवसों में तैनात रहेंगें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *