Loading

सोनभद्र कार्यालय


रेणुकूट (सोनभद्र)। रेणुकूट पुलिस चौकी क्षेत्र के एक निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान के आवासीय परिसर में एक सिक्योरिटी गार्ड ने अपने कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। चौकी प्रभारी गिरधारी सिंह ने बताया कि रामबहादुर कारके उम्र 40 वर्ष पुत्र नर बहादुर कारके निवासी दार्जिलिंग, असम नगर में रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।पुलिस ने बताया कि वह आर्मी से रिटायर भी था। मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे उसका कमरे में ही फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।