सोनभद्र-: पंचायती राज समिति विधानसभा उत्तर प्रदेश की टीम आदिवासी लोक नृत्य कर्मा देख हुई विह्वल

 सोनभद्र-: पंचायती राज समिति विधानसभा उत्तर प्रदेश की टीम आदिवासी लोक नृत्य कर्मा देख हुई विह्वल

 375 total views

सोनभद्र कार्यालय

● पेड़ों को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी: सुनील शर्मा

● पेड़ों में रक्षा सूत्र बांध पर्यावरण को संरक्षित करने का लिया संकल्प

सोनभद्र। सोनांचल के दौरे पर आये उत्तर प्रदेश विधानसभा पंचायती राज समिति के सभापति सुनील शर्मा जी के नेतृत्व में समिति के विधायकों की टीम मौसम के खराब तथा उबड़ -खाबड़ पथरीले मार्ग होने के बाद भी टैक्टर पर सवार होकर पपड़हवां स्थित मछन्दरनाथ तक गए। इस दौरान टीम में सम्मिलित सभी जनप्रतिनिधियों ने ‘गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट’के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे द्वारा चलाये जा रहे पंचतत्व की रक्षा हेतु पेड़-पौधों की संरक्षा और सुरक्षा के अभियान को ना सिर्फ नजदीक से देखा बल्की पेड़ में रक्षा सूक्त बांधकर पर्यावरण को संरक्षित बनाए रखने का संकल्प भी लिया। अपने निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत गांवों में पंचायती राज विभाग द्वारा कराए जा रहे विकास परियोजनाओं के कार्यों के निरीक्षण के क्रम में जहां कई गांवों के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया और मौके पर लाभार्थियों से जानकारी प्राप्त की वही गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक के आग्रह पर गोमुख बाबा मछंदरनाथ
की तपस्थली का दर्शन पूजन कर प्रसाद भी ग्रहण किया। अपने इस व्यस्त कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के लोकप्रिय आदिवासी कर्मा नृत्य के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए गायन -वादन एवं नृत्य को भी देखा और कलाकारों की कला को सराहा। इस मौके पर संस्था के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे, धर्मेन्द्र कुमार ‘राजू’, प्रशांत मिश्रा आदि सदस्यों ने ग्रामीण परिवेश में अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। इस मौके पर मुख्य रूप से भूपेन्द्र प्रताप सिंह, राजबहादुर सिंह, विकास मिश्रा, अमरेश चेरो, सुदामा चेरो , नथुनी सिंह, अवधेश चौबे , दीपक सिंह समेत भारी संख्या में ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि ना सिर्फ मौजूद रहे बल्कि सभी ने वृक्षों को बचाने का संकल्प लिया और कहां की वृक्ष है तो प्राण है, वृक्षों को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *