जयप्रकाश/करमा
करमा/सोनभद्र। राबर्ट्सगंज ब्लाक के कसया कला गांव में प्रस्तावित पंचायत भवन का निर्माण कार्य कसया कला में न कराकर डेहरी गांव में प्रधान अपने घर के आस पास कराने का प्रयास कर रहे है की बात से ग्रामीण नाराज होकर नारेबाजी करने लगे। स्थिति भयावह देखकर ग्राम प्रधान विजय शंकर यादव भाग गए। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी पर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है कि सचिव व प्रधान एवम् ए डी ओ पंचायत के द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक करके सर्व सहमति से जमीन की नापी भी कराई। परंतु दो सप्ताह बाद प्रधान गांव के लोगों से कसया कला के स्थान पर डेहरी में पंचायत भवन निर्माण की बात करने लगे। जिसपर ग्राम पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह, सुनीता, प्रवेश यादव, शशिकांत व ग्रामीण सुरेंद्र सिंह, दीप प्रताप सिंह, शंभू, राम पति, राम सूरत यादव, रविन्द्र सिंह विवेकानंद आदि ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन किया।
सदस्यों का कहना है कि ग्राम पंचायत कसया कला है, इस गांव में ग्राम समाज की जमीन भी है, तो डेहरी में बनाए जाने की बात न्यायोचित नहीं है। ग्रामीणों व ग्राम पंचायत सदस्य गणों ने जिलाधिकारी महोदय से जांच कराने एवम् कसया कला में निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की मांग की है।