सोनभद्र-: पंतजलि योग समिति रेणुकूट ने शिव मंदिर चाचा कालोनी में योग कराकर वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 सोनभद्र-: पंतजलि योग समिति रेणुकूट ने शिव मंदिर चाचा कालोनी में योग कराकर वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 306 total views

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय

रेणुकूट/सोनभद्र। आज दिनांक 23 मार्च 2021 को शहीदी दिवस में शहीद भगत सिंह जी, शहीद सुखदेव जी, शहीद राजगुरु जी ,को 23 मार्च 1931 को एक साथ अंग्रेजों द्वारा फांसी दी गई थी ।देश स्वतंत्र होने के बाद तभी से इन वीर सपूतों को नमन करते हुए शहीदी दिवस के रूप में 23 मार्च को पूरा देश इनको नमन करता है श्रद्धांजलि देता है।

इसी कड़ी में आज दिनांक 23 -3- 2021 को पतंजलि योग समिति सोनभद्र के द्वारा रेणुकूट स्थित शिव मंदिर शिवा पार्क पर (जहां पर महिला योग कक्षा भी चलता है) जिसकी जिम्मेदारी तहसील महिला प्रभारी बहन चेतना जी की है ।शहीदी दिवस मनाया गया इन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई ,नमन किया गया ।इस अवसर पर आज के मुख्य अतिथि भाई श्री उदय नाथ‌‌ मौर्य जी जिला अध्यक्ष राष्ट्रवादी महासभा तथा अध्यक्षता जिला महामंत्री पतंजलि योग समिति सोनभद्र विनोद कुमार शर्मा जी के द्वारा किया गया ।

जिला संगठन मंत्री पतंजलि भाई योगेन्द्र प्रताप सिंह, भाई वरिष्ठ कार्यकर्ता स्वतंत्र कुमार आदि लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। महिलाओं में तहसील प्रभारी दूधी बहन चेतना जी, तहसील महिला कोषाध्यक्ष बहन नीतू जी ,योग शिक्षिका बहन ममता सिंह आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया व राष्ट्रीय गीत के द्वारा शहीद को नमन किया गया। बच्चों द्वारा योगासन का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर बहन लालती देवी, चेतना, ममता ,नीतू ,गोपीका कुमारी, शांति ,लक्ष्मी ,संध्या, साक्षी ,मंजू ,अंजलि ,विमला, ज्योति, कृष्ण कुमार ,सूरज, आदि लोगों ने भाग लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *