Loading

नीरज सिंह चंदेल (पन्नूगंज)

सोनभद्र-: स्थानिय पन्नूगंज थाना प्रभारी ने कप्तान महोदय के निर्देश में क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में दिनांक 20 -4 -2020 को थाना पन्नूगंज पर मु0अ0स0 43/2020 धारा 188,269,270,353,342,504,506,भा द वि 3 महामारी अधि0 व 7 अपराध कानून संशोधन अधिनियम एक्ट (सी 0 एल 0 ए0) एक्ट मे नामित अभियुक्त गड़ उमेश अग्रहरी उर्फ माखन पुत्र जगदीश प्रसाद, राजेश अग्रहरी पुत्र स्वर्गीय मंगरु लाल, रोहित अग्रहरी पुत्र राजेश अग्रहरी निवासी रामगढ़ थाना पन्नूगंज सोनभद्र को मुखबिर की सूचना पर संगम इंटरमीडिएट कॉलेज के सामने सड़क पर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार करने वाले वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय शंकर यादव कांस्टेबल बृजेश सूर्यवंशी कांस्टेबल अखिलेश कुमार आदि लोगों ने थाने में उसके बाद विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया।