Loading

म्योरपुर/ राजाराम

सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परनी में सर्पदस से एक बालक की मौत हो गई जानकारी के अनुसार सूरज कुमार उम्र नौ वर्ष पुत्र अमीर सिंह निवासी ग्राम परन गुरुवार की शाम लगभग 5:00 बजे करीब एक पेड़ के नीचे खेल रहा था जिसे अचानक सर्प ने काट लिया आनंद-फानन में घर के लोग सामुदायिक हॉस्पिटल म्योर पुर ले गए जहां इलाज जारी था लेकिन अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां रास्ते में ही जाते वक्त बालक की मौत हो गई जिसकी तत्काल सूचना थाना म्योरपुर को ग्राम प्रधान द्वारा दिया गया। म्योरपुर पुलिस अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर पीएम के लिए दुध्दी भेज दिया।