सोनभद्र-: परिवहन विभाग के फर्जी चालान की खुली पोल, कार्यवाही को लेकर भेजा पत्र

 सोनभद्र-: परिवहन विभाग के फर्जी चालान की खुली पोल, कार्यवाही को लेकर भेजा पत्र

 130 total views

सोनभद्र कार्यालय

◆ सावित्री देवी ने पीडित से मुलाकात कर सीएम,डीएम,एसपी से कार्यवाही के लिए भेजा गया शिकायत पत्र।

सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के थाना चोपन अंतर्गत निवासी अशोक कुमार पुत्र झब्बू लाल वाहन सं0 UP-64-AT-6854 का वाहन स्वामी गरीब व्यक्ति है यही ऑटो उसके रोजी रोटी का साधन मात्र है।पूर्ण कागजात पूर्ण होने के बावजूद वाहन चेकिंग अधिकारी द्वारा गाड़ी को फर्जी तरीके से दूसरे स्थान पर दिखाकर चालान किया गया है।वाहन दिनांक 14.09.2022 को समय प्रातः 6.30 बजे चालान सं० UP574220914063047 किया गया जबकि उक्त वाहन का सभी कागजात पूर्ण है तथा वाहन चोपन बेरियर पर निर्माणाधीन घर के सामने खड़ी थी जबकि चालान में उक्त गाड़ी को शाहगंज राबर्ट्सगंज दिखाया गया है।इस मामले में वाहन स्वामी परिवहन विभाग भी गया लेकिन वहा सम्बंधित अधिकारी कार्यालय में नही मिले काफी परेशान होकर जनहित की आवाज उठाने वाली महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी से पीड़ित ने मुलाकात कर अपनी समस्या बताया मामले को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए सावित्री देवी ने कहा इस तरीके से आय दिन मामले आते रहते है की फर्जी तरीके से सभी वाहनो का चालान कर दिया जाता है जिससे वाहन स्वामी लोग परेशान होते रहते हैं और विभाग की मनमानी का खामियाजा गाड़ी मालिकों को भुगतना पड़ता हैं इस मामले में मुख्यमंत्री,जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए यह मांग किया की इस वाहन को दूसरे स्थान दिखाकर चालान करने वाले दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही कर फर्जी चलाना खत्म किया जाये और जिम्मेदार अधिकारीयों को निर्देशित किया जाये की इस तरह की पुनरावृति दुबारा ना हो साथ ही उक्त गाड़ी का जो फोटो मोबाइल में अपलोड किया गया है उसका मिलान मौका जॉच से स्पष्ट हो जायेगा वाहन अपने परमिट के अनुसार अपने वैध क्षेत्र में ही खड़ी थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *