म्योरपुर (संवाददाता राजाराम)
सोनभद्र। म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत दिनांक 2/12/2023 को
युवा मंच ने बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह को एक्स पर पोस्ट कर परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के स्वेटर-जूते के लिए धनराशि भेजने की मांग की है। युवा मंच जिलाध्यक्ष रूबी सिंह गोंड़ व संयुक्त युवा मोर्चा टीम उत्तर प्रदेश सदस्य सविता गोंड़ ने इस बाबत जारी प्रेस वक्तव्य में कहा कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिले के 2061 परिषदीय विद्यालयों में अभी तक 76 हजार बच्चों के अभिभावकों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर-जूते हेतु निर्धारित धनराशि 1200 रू अभिभावकों को डीबीटी कर भेजी नहीं गई है जोकि घोर लापरवाही व सरकार की उपेक्षा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस जिले में परिषदीय विद्यालयों में अमूमन आदिवासी व गरीब पृष्ठभूमि के बच्चों की बहुतायत संख्या है। आकांक्षी जनपद होने के बावजूद उपेक्षा का आलम यह है कि परिषदीय विद्यालयों में 50 फीसद शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हुए हैं। तमाम स्कूल एक शिक्षक अथवा महज शिक्षा मित्र के भरोसे चल रहे हैं। स्कूलों में संसाधनों का भी अभाव है। ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना संभव नहीं है। इसीलिए जनपद में बीच में ही पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों की दर ज्यादा है। खासतौर पर माध्यमिक शिक्षा व उच्च शिक्षा में आदिवासी व गरीब पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए पढ़ पाना मुश्किल हो जाता है। बताया कि रोजगार अधिकार अभियान में उपरोक्त मुद्दों को भी उठाया जा रहा है।