Loading

अर्पित दुबे/करमा

सोनभद्र। स्थानीय विकास खण्ड करमा के पांपी ग्राम पंचायत भगौती गावं के रुद्रा मॉर्डन पब्लिक स्कूल में ईद मुबारक के पूर्व संध्या पर विद्यार्थियों ने किया सेलिब्रेशन। रमजान महीने अंतिम दिन चन्द्र दर्शन के बाद ईद मुबारक का दिन आता है इस दीन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नये परिधान में मस्जिदों में एक साथ नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिल कर ईद मुबारक की मंगल कामनाएं करते हैं। फिर एक साथ बैठकर भोजन करते हैं।इस दिन गरीबों को भोजन व कपड़ा दान करने से अल्लाह प्रसन्न होकर अभय प्रदान करते हैं।हर समुदाय के लोग इस त्योहार पर सरीक होकर सेवइयां व मिठाई खाते हैं। यह त्योहार आपसी भाई चारे का संदेश देता है।नफरत को समाप्त करता है। रुद्रा के बच्चों ने आपसी तालमेल को बनाए रखने का अनुठा संदेश दिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक पांडेय ने बताया कि ईद का त्योहार आपसी भाई चारे को कायम करता है। इस मौके पर साधना चौवे, समीना बेगम, शिफाली, संदीप,नीतू,प्रकाश शुक्ला, शिव यादव, जीतेन्दर शुक्ला,आरती, शुभम आदि लोगों ने बच्चों के साथ सेलिब्रेशन मे मौजूद रहे।