अर्पित दुबे (कर्मा ) ककराही
सोनभद्र। कसया कला गांव स्थित पारस सिंह आफ फार्मेसी कालेज के प्रबंध निदेशक डाक्टर प्रसन्न पटेल ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्।
केकराही में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कराने के बाद बताया कि टीकाकरण के बाद मै पूरी तरह से स्वस्थ व पूर्व की तरह महसूस कर रहा हूं। इस वैक्सीन से किसी को किसी तरह का भ्रम नहीं रहना चाहिए। यह हम सभी के लिए अत्यन्त उपयोगी है।

फार्मेसी कालेज की प्रिंसिपल नेहा जायसवाल ने भी टीकाकरण के बाद अपने आप को स्वस्थ बताया। और फार्मेसी के छात्रों को भी जन जागरूकता के लिए प्रेरित किया गया।