Loading

विक्की यादव/रेणुकूट

पिपरी। स्थानी पिपरी थाना अंतर्गत डोंगिया नाला समीप पिकअप पलटने से चालक की मौत हो गई जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बता दूं कि मछली लेकर जा रही UP67AT5605 पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे चालक बादल पुत्र रामबचन यादव निवासी खुदरा जिला चंदौली की मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे स्थानिय लोगो ने इसकी सूचना पिपरी पुलिस को दी मौके पर पहुंची स्थानिय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी।