Loading

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय

पिपरी /सोनभद्र। स्थानीय डाकघर में रिटायर्ड कर्मचारी उदयवीर सिंह एवं विरजन लाल का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए रेणुकूट डाकघर के प्रभारी अशर्फीलाल गुप्ता ने कहा कि विदाई एक मार्मिक बेला होती परंतु यह जीवन की सतत प्रक्रिया का अंग है यह दिन हर कर्मचारी के जीवन में आता ही है ।अनपरा पोस्टआफिस के प्रभारी के एन सिंह ने कहा कि मैं आप दोनो लोगो से यह अपील करता हूं रिटायरमेंट के बाद प्राप्त धन का सदुपयोग करते हुए भविष्य के लिए बचा कर रखें ।

तुर्रा डाकघर के प्रभारी मनोहर लाल शाह ने पोस्टमैन उदयवीर के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की इनके रहते मुझे कभी भी ग्राहकों से कोई भी शिकायत नहीं मिली इन्होंने अपना काम पूरी निष्ठा और लगन के साथ किया मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं तथा भविष्य के लिए शुभकामना देता हूं। इस अवसर पर आरके दुबे , राजेश सिंह, बादशाह ,सुरेश ,रामकुमार, चंदन सिंह ,राकेश श्रीवास्तव, शेषनाथ दिनेश शर्मा समेत बड़ी संख्या में विभागीय कर्मचारी और अभिकर्ता मौजूद रहे