किशन पाण्डेय/सोनभद्र
रेणुकूट (सोनभद्र)। पिपरी थाना अंतर्गत रेणुकूट पुलिस चौकी क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में बुधवार की रात में जुआ खेलते तीन अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जुआ खेलने वाले स्थान से 50220 रुपए और जमा तलाशी के दौरान सभी अभियुक्तों के पास से 9700 रुपए बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के दिशा निर्देशन में आगामी त्योहार दिवाली के मद्देनजर अपराधियों पर अंकुश कसते हुए कार्रवाई के क्रम में रेणुकूट नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में रेलवे लाइन के समीप बुधवार की रात में मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग फड़ सजा कर जुआं खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर रेणुकूट पुलिस चौकी प्रभारी राजेश जी चौबे मय दलबल मौके पर पहुंचकर ताबिश दी। जिसमें जुआं खेलते हुए तीन लोग गिरफ्तार हुए वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर दो अभियुक्त फरार हो गए। चौकी प्रभारी राजेश जी चौबे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार की रात वार्ड नंबर 6 के शिवापार्क इलाके में रेलवे लाइन के समीप कुछ लोगों द्वारा फड़ सजाकर जुआं खेले जाने की सूचना मिली। छापेमारी कर मौके से तीन लोगों क्रमशः प्रभास विश्वास पुत्र सनातन विश्वास व जुगेश कुमार पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र पासवान एवं अरविंद कुमार जायसवाल पुत्र जगदीश प्रसाद जायसवाल सभी निवासी कोन, सोनभद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। फड़ से ताश के पत्तों सहित 50220 रुपए बरामद किया गया वहीं गिरफ्तार आरोपियों की जामा तलाशी में उनके पास से 9700 मिले। पुलिस ने सभी तीनों आरोपियों पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। छापेमारी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी सहित हेड कांस्टेबल ब्रह्मदिन यादव प्रदीप कुमार पाल वीरेंद्र कुमार अनिल कुमार मौजूद रहे।