Loading

विक्की यादव/रेणुकूट

● शक के निगाह पर हुआ हमला

● रिहंद डेम के पहाड़ी से हुआ आरोपी गिरफ्तार

पिपरी। स्थानिय पिपरी थाना अंतर्गत सोमवार की सुबह उस वक्त क्षेत्र में सनसनी फैल गई जब पिपरी के न्यू मार्केट वार्ड न-5 में एक युवक पर चाकू से हमले की बात सामने आयी। बताते चलू कि 13 जून की सुबह साढे छ बजे नबीहुल हसन उर्फ नवाब पुत्र स्व. बजीहुल हसन ने निवासी डी 207 वार्ड न.5 तुर्रा निवासी अपने बगल के रहने वाले अजय पाण्डेय पुत्र घनश्याम पाण्डेय को चाकू से मार घायल कर फरार हो गया, लिहाजा घायल व्यक्ति का इलाज वाराणसी चल रहा है।

वही पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के निर्देश पर पिपरी पुलिस ने आरोपी पर धारा 324, 452, 307 पंजीकृत कर तलाश जारी की, आखिर मे पुलिस को कामियाबी लगी हाथ रिहंद डेम के जगंल की पहाडी से आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।