Loading

विक्की यादव/रेणुकूट

पिपरी/ सोनभद्र स्थानीय नगर पंचायत में स्थित रिहंद कॉलोनी में अवैध विद्युत कटिया मारो के खिलाफ विभाग ने कड़ी कार्रवाई करने का मन बना लिया है जिसके तहत एक सघन चेकिंग अभियान उच्चप्रबंधन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक अभियंता विजय बहादुर के नेतृत्व में चलाया जा रहा है ।इस अभियान के तहत विद्युत विभाग की टीम घर-घर जाकर एक-एक कनेक्शनों की जांच करके अवैध कटिया मारो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है इसी क्रम में टीम ने पिपलेश्वर मंदिर, पिपरी चौराहा, जामा मस्जिद तथा जीआईसी फील्ड के पास सघन अभियान चलाया एवं अवैध कनेक्शन के साथ अवैध रुप से संचालित सबमर्सिबल पम्प को काटकर तार समेत उपकरण अपने कब्जे में ले लिया ।

मीडिया से बातचीत के दौरान सहायक अभियंता विजय बहादुर ने कहा की जो भी अवैध कटिया मार पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करेगा,तथा यह भी अपील की जो भी बकायेदार हैं वो भी सरकार कि एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाकर अपने बिल शीघ्र जमा कर दें अन्यथा उनका भी कनेक्शन काट दिया जायेगा । अभियंता करतार सिंह ने कहा यह अभियान निरंतर चलता रहेगा ताकि राजस्व वसूली ज्यादा से ज्यादा हो सके । इस अवसर पर अवर अभियंता विद्यासागर पाल लाइनमैन श्यामलाल, पवन यादव ,गणेश दुबे , कृष्णा सिंह समेत तमाम कर्मचारी एवं सीआईएसएफ के जवान मौजूद रहे।