एस .के .दुबे .(करमा )
ककराही/सोनभद्र। आज दिनांक 27 12 2020 को मदार ग्राम सभा में मदार के कठपुरवा गांव को मिला कर 250 घरों में मच्छरदानी का वितरण किया गया जिसमें नोडल प्रभारी डॉ राम कुंवर पी.एच.सी.ककराही जी के देखरेख में सम्मान सहित सभी गांव वालों को मच्छरदानी वितरण किया गया जिसमें सहयोगी रहे अनिल सिंह जी डब्ल्यू एच ओ ,पुनीत सिंह, सुधीर सिंह , कौशल सिंह चौहान, सुनीत सिंह , मनीष मिश्रा,एवं गांव के ज्यादा से ज्यादा नौजवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना श्रमदान दिया