आठ लाख व एक मारूती सुजुकी स्वीफ्ट डिजायर कार कीमती पाँच लाख के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
(अर्पित दुबे/करमा)
रावर्ट्सगंज/सोनभद्र। फरवरी में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार मादक पदार्थो के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की कार्य योजना प्रचलित है, इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन् व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निर्देशन में स्वाट/सर्विलांस टीम तथा थाना प्रभारी विण्डमगंज की सयुंक्त टीम गठित की गयी दिनांक 06.02.2021 को स्वाट-सर्विलांस टीम तथा थाना विण्डमगंज पुलिस को जरिये मुखबीर की सूचना प्राप्त हुयी कि उड़ीसा से मारूती सुजुकी स्विफ्ट कार यू0पी0 65 एपी 0232 द्वारा भारी मात्रा में नाजायज गांजा मादक पदार्थ लेकर तस्कर आने वाले हैं, यदि जल्दी चला जाये तो पकड़े जा सकते हैं । इस सूचना पर स्वाट टीम/सर्विलांस प्रभारी व विण्डमगंज पुलिस के नेतृत्व में रीवा राची राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या 39 पर थाना तिराहे के पास गाढ़ा-बन्दी करके मारूती सुजुकी स्विफ्ट कार यू0पी0 65 एपी 0232 के साथ 02 नफर अभियुक्तो को पकड़ लिया गया । क्षेत्राधिकारी दुद्धी की उपस्थिति में पकड़े गये व्यक्तियों की निशानदेही पर पकड़े गये वाहन की डिग्गी में रखे गांजा के तीन बोरे बरामद हुए, खोल के देखा गया तो गांजा मादक पदार्थ मौजूद रहा। जिन्हे वजन किया गया तो पाया गया की इनमें से 01 बोरे का वजन 24 किलो व शेष 2 बोरो में प्रत्येक का वजन 25 किलो पाया गया। इस प्रकार कुल 74 किलो ग्राम नाजयज गांजा पाया गया।
पुछताछ करने पर अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोगो द्वारा ये मादक पदार्थ गांजा, उड़ीसा से बलिया लेकर जा रहे थे जिसे आस-पास के जनपदो में अच्छी कीमत में बेचते है यही हम लोगो का व्यवसाय है।
गिरफ्तारी का विवरण
- प्रियांषू श्रीवास्तव पुत्र स्व0 अवधेष कुमार श्रीवास्तव निवासी बनकटा चैकी निचलाघाट थाना कोतवाली जनपद बलिया।
- मनीष गिरी पुत्र सतीष गिरी निवासी गांव नगरी चैकी हनुमानगंज थाना सुखपुरा जनपद बलिया।
बरामदगी का विवरण
मु0अ0सं0 71/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम का विवरणः- - प्र0नि0 श्री बृजमोहन सरोज थाना विण्डमगंज सोनभद्र ।
- उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम जनपद सोनभद्र ।
- उ0नि0 सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सोनभद्र ,सौरभ राय,दिलीप कुमार कश्यप,अमित कुमार सिंह सर्विलान्स सेल अपराध शाखा सोनभद्र,हरिओम यादव उपस्थित रहे।।