सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय
● स्वाट, एस.ओ.जी. व राबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने वाहन चोरी गिरोह के 3 अभियुक्तों को चोरी के 8 दो पहिया वाहनों के साथ किया गया गिरफ्तार
सोनभद्र। जनपद सोनभद्र में कई चोरी के वाहनों की घटनाओं के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा अपराध शाखा के स्वाट/एस.ओ.जी. व थाना राबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गयी। इस टीम द्वारा अपना आसूचना संजाल तैयार कर दिनांक 13.02.2021 को दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 03 नफर अभियुक्तों 1-आनन्द पाण्डेय पुत्र विश्वकान्त पाण्डेय नि0 अधवार पो0 परासी दूबे थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र 2- सत्यम तिवारी उर्फ सोनू तिवारी पुत्र स्व. अमरनाथ तिवारी नि. वेलाड़ी थाना पन्नूगंज सोनभद्र 3- रामललित पासवान पुत्र बल्ली पासवान नि. कुशरठ थाना शाहगंज सोनभद्र को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की कुल-08 अदद मोटर साइकिल बरामद कर थाना राबर्ट्सगंज पर मु.अ.सं-89/2021 धारा-41,411,420 भादवि का अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया।