सोनभद्र में सोमवार को लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहने पर एक किराना व्यापारी ने प्रभारी निरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों को दुकान के अंदर बंधक बना लिया। इसके बाद दुकानदार परिवार सहित फरार गया। पुलिसकर्मियों के बंधक बनाने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इस दौरान कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। हालांकि घंटे भर बाद दुकानदार ने चाभी भेजकर दुकान का ताला खुलवा दिया। तब जाकर पुलिसकर्मी दुकान से बाहर निकले। एएसपी, एसडीएम, सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी खोजबीन में जुट गई है। सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ कस्बे में सुबह लगभग साढ़े आठ बजे गश्त के दौरान पुलिसकर्मी एक किराना की दुकान पर भीड़ देख कर रुक गए। जवानों ने दुकानदार से दुकान खोलने के लिए प्रशासन की ओर से जारी पास की मांग करते हुए सोशल डिस्टेंस पालन कराने की बात कही। आरोप है कि दुकानदार पास दिखाने की बजाय पुलिसकर्मियों से बहस करने लगा।