Loading

किशन पाण्डेय सोनभद्र

सोनभद्र। नशे का कारोबार कर रहे अपराधियों पर सोनभद्र पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई के तहत बुधवार को सोनभद्र क्राइम ब्रांच और शाहगंज कोतवाली पुलिस के हाँथ बड़ी सफलता लगी है। उड़िसा से डीसीएम में छिपाकर गांजा ले जा रहे तीन अंतर्राज्जीय तस्करों को पुलिस ने घेरेबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से पुलिस ने 1.44 कुंटल गांजा बरामद किया गया है। इसकी कीमत पंद्रह लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट क्व तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गयी है।
पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि “बुधवार को मुखबिर की सुचना पर शाहगंज कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने गाड़ियों की चेकिंग के दौरान रॉबर्ट्सगंज की तरफ से आ रही एक डीसीएम को रॉबर्ट्सगंज शाहगंज मार्ग पर स्थित बनौरा पुलिया के पास रोक कर तलाशी ली गयी तो उसमें लदे लोहे की मशीन और पाइपों में रखा गाँजा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने डीसीएम में मौजूद तीनों तस्करों ओड़िसा निवासी प्रकाश माहखुड़ (26वर्ष) पुत्र बसन्त माहखुड़ और रश्मि रंजन सामल (21वर्ष) पुत्र अशोक सामल तथा प्रयागराज निवासी राहुल सोनकर (29वर्ष) पुत्र लवकुश सोनकर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि डीसीएम मालिक निरंजन बम्पा व राजेश सोनकर तथा सुनील बेहरा व उन लोगों में एक राय होकर यह तय किया था कि बरहनपुर से लोहे की मशीन व पाइप लोड किया जायेगा तथा बिल्टी बनवाकर वापसी में जनपद अंगुल उड़िसा से उन्हीं मशीन व पाइप में छिपाकर गांजा रख लिया जायेगा, जिसे रास्ते में प्रयागराज में बेच दिया जायेगा। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है जबकि तीन अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है।