Loading

सोनभद्र कार्यालय

छोटा भाई हुआ घायल

सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ग्राम पंचायत पड़री स्थित बराईडाड़ में बीते रात करीब 10:30 बजे दो भाइयों के बीच विवाद की घटना सामने आई विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया था कि बड़े भाई ने छोटे भाई पर बलुआ से कई वार कर लहू लुहान कर दिया और वह बुरी तरह से घायल हो गया आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल छोटे भाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक किया करने के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार मामले में घायल छोटेलाल उम्र करीब 32 वर्ष पुत्र स्वर्गीय ब्रह्मा यादव निवासी कमरीडांड़ के कुल 5 पुत्र थे पिता की ब्रह्म यादव की मृत्यु के बाद से अलग-अलग रहने लगे कुछ समय से ननकी देवी उम्र करीब 70 वर्ष अपने छोटे पुत्र छोटेलाल उर्फ अमेरिका के साथ रह रही थी और छोटा लड़का ननकी देखरेख करता था ननकी देवी को सरकार द्वारा वृद्धा पेंशन योजना का लाभ मिलता था वह छोटे लड़के के सेवा में खुश होकर उसे पैसे से उसका सहयोग भी करती थी जिससे बड़ा लड़का दशरथ यादव नाराज था और इसी बात को लेकर आए दिन मां और छोटे भाई से विवाद करता रहता था जबकि आसपास के लोगों ने कई बार दशरथ को समझाया परंतु दशरथ नहीं समझा और वह रविवार को रात्रि 10:30 बजे दशरथ घर आया और मां को गाली देने लगा जिस पर छोटे लड़के ने उसे गाली देने से मना किया इसके बाद दशरथ अपना आपा खो बैठा और वही रख बलुआ से गार्डन के नीचे ताकत तोड़ कई बार वार कर दिया जिससे छोटेलाल उर्फ अमेरिका घायल होकर वहीं गिर गया खून से लटपट देख पत्नी और मां ने मदद करने के आसपास के लोगों को आवाज लगाया सभी वहां पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दिए पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई तथा घायल छोटेलाल उर्फ अमेरिका को इलाज के लिए मेयर को सीएससी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है उधर पुलिस ने घटना के बाबत बताया गया की मां को मिल रहे वृद्धा पेंशन के विवाद में दशरथ पुत्र स्वर्गीय ब्रह्मा ने अपने छोटे भाई छोटेलाल उर्फ अमेरिका की गर्दन के नीचे कंधे पर वार कर दिया पत्नी की तहरीर पर जेठ दशरथ यादव के ऊपर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजितकृत कर लिया गया है आरोपी घटना के बाद से फरार है पुलिस की टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है तथा आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।