Loading

सोनभद्र कार्यालय

  • अध्यक्ष, महामंत्री समेत चार पदों के लिए 85 प्रतिशत मत पड़े
  • मध्यावकाश तक 256 मत व अंत मे कुल 663 मत पड़े
  • आज होगी मतगणना एवं विजयी पदाधिकारियों की घोषणा
  • सुरक्षा की रही चाक चौबंद व्यवस्था
  • सोनभद्र बार एसोसिएशन चुनाव का हाल
    फोटो:
    सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर में स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में सोमवार को अध्यक्ष, महामंत्री समेत चार पदों के लिए सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराया गया। एल्डर कमेटी चेयरमैन कृपा नारायण मिश्र एडवोकेट एवं मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेश सिंह एडवोकेट की देखरेख में कुल 780 मतदाताओं में से कुल 663 मत पड़े। इस प्रकार से 85 प्रतिशत मतदान हुआ। मंगलवार को मतगणना एवं विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।
    बता दें कि सोनभद्र बार एसोसिएशन वर्ष 2021-2022 के चुनाव के लिए अबकी बार अध्यक्ष, महामंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पदों पर मुकाबला था, जिसकी वजह से इन्हीं पदों के लिए मतदान कराया गया। सुबह 11 बजे एल्डर कमेटी चेयरमैन, एल्डर कमेटी सदस्य, मुख्य चुनाव अधिकारी एवं सहायक चुनाव अधिकारीगण, प्रत्याशी एवं अभिकर्ताओं की मौजूदगी में मतपेटी रखी गई। इसके पूर्व मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करके मतदान कार्य शुरू कराया गया। अध्यक्ष पद पर महेंद्र प्रसाद शुक्ल एडवोकेट, हेमनाथ द्विवेदी एडवोकेट व संतोष पांडेय एडवोकेट के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शिवराज सिंह एवं अंशुमान सिंह तथा कोषाध्यक्ष पद पर भानु प्रताप व सुरेश मिश्र के बीच सीधा मुकाबला है। सबसे दिलचस्प मुकाबला महामंत्री पद पर है जिसमें पांच प्रत्याशी आनन्द मिश्र, चंद्रपाल शुक्ल, मनोज दुबे, कुशकान्त मौर्य व अशोक कुमार शामिल हैं। शेष पदों पर अकेले प्रत्याशी होने की वजह से निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा मतगणना के बाद कि जाएगी। सहायक चुनाव अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला एडवोकेट ने बताया कि कुल 780 मतदाता थे, जिनमें से 663 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इस प्रकार से कुल 85 प्रतिशत मत पड़ा है। मतपेटी को सील कर दिया गया है। मंगलवार को मतगणना होगी और विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।