Loading

सोनभद्र कार्यालय


सोनभद्र। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारे पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश पूर्व सह राज्य प्रभारी भ्राता अचल हरिमूर्ति जी द्वारा शनिवार को प्रातः कालीन योग शिविर सोनभद्र बार सभागार सोनभद्र में दीप प्रज्वलन के साथ उपस्थित योग साधकों तथा पदाधिकारियों को योगाभ्यास कराया गया तथा योग से होने वाले लाभ को भी बतलाया तथा यह भी कहा गया कि इस कोरोना संक्रमण काल में जो व्यक्ति नियमित योगाभ्यास करता रहा है वह कभी भी विमार नहीं हुआ है। कोरोना संक्रमण काल से बचने के लिए मात्र एक ही विकल्प है आप नियमित योगाभ्यास करते रहें। आप स्वयं भी करें अपने परिवार व बच्चों को भी नियमित योगाभ्यास का अभ्यास डालें। यह तभी संभव है जब प्रत्येक घर में कम से कम एक योग शिक्षक अनिवार्य होगा।

सहराज्य प्रभारी भ्राता अचल हरिमूर्ति जी द्वारा उपस्थित सभी योग साधक व संगठन के पदाधिकारियों से आग्रह किये कि आप सभी आर्डर भी अपलोड कर समृद्धि कार्ड के माध्यम से घर बैठे 5 से 10% छूट पर सामान प्राप्त करें तथा सभी पदाधिकारियों से अपील किए की आप सभी पदाधिकारी एक राय होकर 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ कर अधिक से अधिक सहयोग शिक्षक बनावें ,जिससे सहयोग शिक्षक पतंजलि योगपीठ हरिद्वार परम पूज्य स्वामी जी के सानिध्य में प्रमुख योग शिक्षक बनकर गांव- गांव जाकर योग की अलख जगाए तथा योग के माध्यम से लोगों को निरोग बना सकें|
पतंजलि परिवार सोनभद्र सह राज्य प्रभारी को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित व गौरवान्वित महसूस किया। पतंजलि परिवार सोनभद्र की तरफ से सह राज्य प्रभारी भ्राता अचल हरि मूर्ति जी को अंग वस्त्र (शाल ) भेंट कर सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता पतंजलि योग समिति सोनभद्र के जिला कार्यकारिणी सदस्य /प्रमुख योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव व भारत स्वाभिमान के नगर संरक्षक सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी द्वारा की गई।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश जी यादव रहे। इस मौके पर पतंजलि योग समिति सोनभद्र के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी अरुण कुमार यादव, भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे ,किसान सेवा समिति के जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडे, युवा भारत जिला महामंत्री /सोशल मीडिया जिला प्रभारी योगी संकट मोचन, प्रमुख योग शिक्षक हरिप्रसाद यादव, बलदाऊ श्रीवास्तव ,गोपाल दास केशरी, विमल कुमार सिंह ,पन्ना लाल सोनी, वरिष्ठ योग साधक शेषमणि तिवारी ,अमरेश चंद्र त्रिपाठी, चंद्र बहादुर सिंह, रूप नारायण सिंह वीरेंद्र कुमार चौबे, शिव जी राय ,राजेश कुमार पाठक, दयानंद मौर्या, भारत स्वाभिमान के नगर प्रभारी धनंजय कुमार मिश्र, पतंजलि योग समिति के नगर प्रभारी अजय कुमार पांडे, विनोद कुमार मिश्रा, उदय लाल श्रीवास्तव , लक्ष्मी नारायण पांडे, प्रेम प्रकाश शुक्ला ,हेमेंद्र कुमार दुबे , रामसेवक पांडे, राजेंद्र पाठक, डॉ मनोज चौधरी, वीरेंद्र कुमार , मिठाई लाल सोनी, दीपक कुमार सोनी, दीपक कुमार केसरी समेत तमाम योग साधक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी अरुण कुमार जी द्वारा किया गया|