Loading

● मुख्यअतिथि के रूप में क्षेत्रिय मीडिया प्रभारी ने किया मेले का शुभारंभ

अर्पित दुबे कर्मा केकराही

सोनभद्र। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 71वें जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा एवं समर्पण अभियान के अंतर्गत चल रहे तीन दिवसीय नवभारत_मेला का शुभारंभ वाराणसी महानगर के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी विपिन तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित कर किया मेले का शुभारंभ। वही कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा वाराणसी जिला अध्यक्ष हंसराज जी, युवा मोर्चा वाराणसी जिला अध्यक्ष अमन जयसवाल, वाराणसी महानगर अध्यक्ष रजत जयसवाल, विपिन तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री के रूप में 7 अक्टूबर 2021 को जनता के आशीर्वाद से मोदी जी का 20 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है इसी के उपलक्ष में भाजपा ने सेवा समर्पण अभियान कार्यक्रम चलाया है सेवा समर्पण अभियान कार्यक्रम के तहत लोगों के मन में राष्ट्र के प्रति प्रेम और लोगों के प्रति सेवा का भाव प्रेरित किया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के माध्यम से जो प्रधानमंत्री योजना के तहत हर सुविधाएं आम जनता तक पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही माननीय प्रधानमंत्री जी का उद्देश है। हम सभी लोगों माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर संकल्प लेते हैं कि राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना हरदम रखेंगे।