सोनभद्र-: प्रधानमंत्री से परीक्षा पर चर्चा के लिए आनलाइन पंजीकरण 14 मार्च तक

 सोनभद्र-: प्रधानमंत्री से परीक्षा पर चर्चा के लिए आनलाइन पंजीकरण 14 मार्च तक

 240 total views

एस.के.दुबे-(केकराही)

केकराही। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा छात्रों अभिभावकों तथा शिक्षको के साथ मार्च के तृतीय सप्ताह में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए पूरे देश से 2000 प्रतिभागियों का चयन किया जाना है। जिसमें प्रतिभागियों का चयन आनलाइन कंपटीशन के माध्यम से होगा। आनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 14 मार्च निर्धारित की गयी है। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्र ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया की कक्षा 09 से 12 तक के छात्र छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को प्रतिभाग करने के लिए एक लिंक बनाया गया है जिस पर रजिस्ट्रेशन करके प्रतिभाग किया जा सकता है। उक्त कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी से प्रश्न पूछने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

डीआईओएस श्री मिश्र ने बताया कि इस कार्यक्रम में समस्त राजकीय, सहायता प्राप्त केंद्रीय बोर्ड, एवम् समस्त माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *