सोनभद्र (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)
★उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज में हिंदी प्रवक्ता हेतु चयनित
★वर्तमान में दिल्ली सरकार में टीजीटी पद पे है तैनात
घोरावल
लोकसेवा आयोग द्वारा जारी राजकीय इंटर कॉलेज हेतु जारी प्रवक्ताओं की सूची में घोरावल निवासी अजीत कुमार सिंह का चयन हिंदी प्रवक्ता के पद पर हुआ।
घोरावल क्षेत्र के गुरेठ ग्राम निवासी अजीत कुमार सिंह की शिक्षा भारतीय इंटर कॉलेज से हुई है। इसके पश्चात स्नातक एवं परास्नातक की उच्च शिक्षा उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से की। वर्तमान में वह दिल्ली सरकार के सर्वोदय बाल विद्यालय में टीजीटी पद पर सेवाएं दे रहे हैं।
उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रवक्ता रिज़ल्ट घोषित होने पर जब राजकीय इंटर कॉलेज में हिन्दी प्रवक्ता हेतु अजीत कुमार सिंह के चयनित होने की जानकारी परिजनों व गाँववालों को मिली तो सबकी खुशी का ठिकाना नही रहा।
वर्तमान में दिल्ली में कार्यरत अजीत कुमार सिंह ने कहा कि अपने ही राज्य व गाँव में लोगों को शिक्षित करने का जज्बा लिए वे उत्तर प्रदेश की विभागीय परीक्षाएं दे रहे थे। वह जल्द से जल्द घोरावल में ही बच्चों को शिक्षण दे उनका भविष्य सँवारना चाहते हैं।
उनके चयन पर पूर्व विधायक तीरथराज, प्रधानाध्यापक उदय लहरी,गुलाब प्रसाद, प्रद्युम्न सहित क्षेत्रवासियों ने बधाई दी।