Loading

अर्पित दुबे करमा ककराही

सोनभद्र। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ककराही में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में जब मरीजों का इलाज से पहले उनका करोना जाच किया गया। जिसमें जांच के दौरान 3 मरीजों का करोना पॉजिटिव मिला ।तब डॉ राकेश कुमार मौर्य ने मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी और 2 गज की दूरी बनाए रखने की सलाह दी । और आपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में 42 मरीजों का चेकअप किया गया और दवा भी दिया गया कुछ मरीजों को अल्ट्रासाउंड एक्स-रे के लिए जिला अस्पताल के लिए भेजा गया । जिसमें से 3 मरीज करोना पॉजिटिव मिले जिसमें एक महिला नाम सीता देवी ग्राम गौरी पोस्ट ककराही की है।