सोनभद्र-: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही में विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया पौधरोपण

 सोनभद्र-: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही में विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया पौधरोपण

 368 total views


अर्पित दुबे करमा ,ककराही

सोनभद्र। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश सिंह के द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमें मुख्य रूप से डॉ राकेश मौर्य ,शिखा श्रीवास्तव बड़े बाबू गुलाब सिंह, मनोज मौर्य और हॉस्पिटल के स्टाफ उपस्थित रहे डॉ अवधेश सिंह ने बताया वृक्ष हमारे जीवन के लिए उतना ही उपयोगी है जितना कि जीने के लिए भोजन की आवश्यकता मनुष्य को है जैसा कि अभी बीते दिनों हम सभी ने देखा है कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी की वजह से कितनी जाने गई कितने घर उजड़ गए इसलिए हमारी आपकी सबकी जिम्मेदारी है कि हर व्यक्ति एक एक पौधा लगाए और जैसे अपने पुत्र को पाल पोसकर बड़ा करता है ठीक उसी तरह पौधे का भी देखरेख किया जाए तो आने वाले समय में वही पौधा एक विशाल वृक्ष के रूप में तैयार होगा और आने वाले समय में हमको आक्सीजन देगा उन्होंने कहा एक वृक्ष सौ पुत्र समान होता है हम लोगो को इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *