Loading

ईश्वर जायसवाल/डाला

डाला। नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरमुरा में रविवार की सुबह मुख्यमंत्री आरोग्य में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेले में कुल 30 मरीजों का पंजीकरण हुआ, जिसमें कुल 12 पुरुष और 18 महिलाएं थी । साथ ही 5 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया और 3 मरीजों की मलेरिया जांच हुई है। इस आरोग्य मेला में गुरमुरा तथा आसपास के मरीज पटिहवां, जवारीडाड, छिकराडाड, तथा कैम्हापान के मरीजों की निशुल्क जांच के साथ दवा दी गई ।आरोग्य मेला में आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया।इस दौरान आरोग्य मेला में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरिकांत सिंह, आयुष महिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर निशात बानो ,चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु यादव ,नेत्र परीक्षण अधिकारी रामनिरंजन सिंह , स्टाफ नर्स सरोज ,वार्ड व्वाय पशुपतिनाथ उपाध्याय , सफाई कर्मी रामप्रवेश सोनी समेत ए एन एम आशा उपस्थित रही।