विक्की यादव रेणुकूट
रेणुकूट। थाना पिपरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या का सफल अनावरण कर हत्या करने वाले अभियुक्त अभियुक्ता को किया गिरफ्तार। दिनांक 26.03.2024 को थाना पिपरी क्षेत्रान्तर्गत वीरेंद्र गोस्वामी पुत्र स्व0 विश्वनाथ गोस्वामी उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी वार्ड नंबर-01,रेलवे कॉलोनी तुर्रा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र, स्थाई पता- ग्राम बिशुनपुरा जिला गढ़वा झारखंड की हत्या कर दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0-55/2024 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात अभियुक्त पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक पिपरी द्वारा संपादित की जा रही थी । डॉ0 यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिपरी पुलिस द्वारा दिनांक 27.03.2024 को समय शाम 18.45 बजे रेलवे स्टेशन रेनूकुट के पीछे खेल मैदान से अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त- 01. सुजीत उर्फ सत्या पुत्र राजेश कुमार बसोर निवासी दुगौली थाना हनुमना जिला रीवा मध्यप्रदेश , 02. अनिता देवी पत्नी विरेन्द्र गोस्वामी निवासी वार्ड नं0-01 रेलवे कालोनी तुर्रा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि दिनांक 25/26.03.2024 की रात्रि समय करी 02.00 बजे अभियुक्ता अनिता देवी तथा अभियुक्ता के प्रेमी सुजीत उर्फ सत्या ने रात्रि में विरेन्द्र गोस्वामी को सोते समय गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी थी
।

गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता का विवरण-
- सुजीत उर्फ सत्या पुत्र राजेश कुमार बसोर निवासी दुगौली थाना हनुमना जिला रीवा मध्यप्रदेश ।
- अनिता देवी पत्नी विरेन्द्र गोस्वामी निवासी वार्ड नं0-01 रेलवे कालोनी तुर्रा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
बरामदगी का विवरण-
- घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल गमछा।
- दो अदद मोबाइल फोन।
- एक अदद मोटर साइकिल यू0पी0 64 ए डब्लू 6504।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
- प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
- निरीक्षक अपराध श्रीराम सिंह यादव थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।
- हे0का0 देवी प्रसाद कुशवाहा, थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।
- हे0का0 रामबहादुर यादव थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।
- हे0का0 सुरेश यादव थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।
- म0का0 ज्योति कुमार थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।