सोनभद्र-: प्रेरणा ज्ञानोत्सव गोष्ठी में T.L.M मेले का हुआ आयोजन

 सोनभद्र-: प्रेरणा ज्ञानोत्सव गोष्ठी में T.L.M मेले का हुआ आयोजन

 189 total views

राजाराम /सोनभद्र

सोनभद्र। म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत स्थान म्योर पुर खेल मैदान पर बुधवार को प्रेरणा ज्ञान उत्सव कार्यक्रम में t.l.m. मेले का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा स्वनिर्मित t.l.m. स्टाल प्रदर्शनी किया गया ज्ञान उत्सव समारोह का आयोजन। मुख्य अतिथि आनंद श्री सेवा कुंज आश्रम कारी डांट चापकी बभनी सोनभद्र विशिष्ट अतिथि डॉ गोरखनाथ पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया गया जहां स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत के पश्चात मयूर डांस करमा नित्य और राजस्थानी गीत से मौजूद लोगों का मन मोह लिया मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि व मंचासीनओं का माल्यार्पण करते हुए बारी-बारी से बैच लगाया गया विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को माल्यार्पण कर साल भेंट कर सम्मानित किया गया वही 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को अंग वस्त्र सहित स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी भाव प्रकट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की समारोह में स्टाल वार लगे t.l.m. सामग्री सभी अतिथियों द्वारा बारी-बारी से निरीक्षण किया गया जहां उनके कार्य महत्व उपयोग के संबंध में शिक्षकों द्वारा बताया गया है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आनंद जी ने कहा कि ज्ञान का उत्सव सनातन काल से ही होता चला आ रहा है आज भारत की और पूरी दुनिया देख रही है तो शिक्षक की असली निर्माण करता है इनसे की आशा की पूर्ति हो सकती है शिक्षा एक अनमोल रत्न है विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने कहा कि वे बड़ा ज्ञान उत्सव गोष्टी जिले के समस्त ब्लॉकों में t.l.m. मेला के माध्यम से उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है जो सामाजिक एकता का प्रतीक होता है बड़ा लक्ष्य भाषा व गणित में निर्धारित किया गया है स्तर तक पहुंच जाना है लर्निंग आउटकम बच्चों से जुड़ा है बालिकाओं का ड्रॉप आउट रेश्यो बढ़ रहा है सभी को बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है क्योंकि शिक्षा के द्वारा ही हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल किया जा सकता है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद किया गया संचालन रजनीश श्रीवास्तव ने किया इस दौरानए आर पी रजनीश श्रीवास्तव विनोद पांडे अखिलेश पांडे राममूर्ति प्राथमिक शिक्षा संघ के जिला जिला अध्यक्ष अशोक सिंह मंडल संयोजक राकेश सिंह अखिलेश प्रधानाचार्य दयाशंकर विश्वकर्मा समस्त संकुल शिक्षक सहित काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *