सोनभद्र-: प्रो. माहरुख मिर्जा बने नई पीढ़ी, शिक्षक शाखा के संयोजक

 सोनभद्र-: प्रो. माहरुख मिर्जा बने नई पीढ़ी, शिक्षक शाखा के संयोजक

 131 total views

सोनभद्र कार्यालय


सोनभद्र। नई पीढ़ी के नवनिर्माण को समर्पित देश के उभरते संगठन नई पीढ़ी फाउंडेशन ने ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के पूर्व कुलपति प्रोफेसर माहरूख़ मिर्ज़ा को अपने शिक्षक शाखा का अवध जोन संयोजक मनोनीत किया है। प्रोफेसर मिर्जा लखनऊ के प्रख्यात शिक्षाविद हैं। प्रोफेसर मिर्जा को यह मनोयन पत्र नई पीढ़ी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवेन्द्र प्रकाश द्विवेदी ने नई दिल्ली कार्यालय से जारी किया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए आज नई पीढ़ी फाउंडेशन के उ. प्र. प्रभारी चन्द्र शेखर पाण्डेय ने बताया कि नई पीढ़ी सिर्फ एक समाचार पत्र/पत्रिका ही नहीं, देश के नौनिहालों के बेहतर भविष्य के लिए चलाया जा रहा एक राष्ट्रीय आन्दोलन है । जिसकी महिला शाखा के माध्यम से बच्चों के भविष्य के लिए देश की मांओं को एक मंच पर लाने का काम किया जा रहा है । जिससे देश के विभिन्न भूभागों से 1750 मातृशक्ति सक्रिय रूप से जुड़ चुकी हैं। इसी तरह शिक्षाविदो को नई पीढ़ी के नवनिर्माण हेतु एक मंच पर लाने की कोशिश जारी है। नई पीढ़ी के सोनभद्र संवाददाता राम अनुज धर द्विवेदी ने आगे बताया कि उ. प्र. के सभी जोन मे नई पीढ़ी के नवनिर्माण की बेहतर संकल्पना व दूरगामी योजना के तहत मातृशक्ति व शिक्षक शक्ति को एक प्लेट फार्म पर लाने का तीव्र गति से प्रयास किया जा रहा है । प्रो मिर्जा के मनोनयन पर न‌ई पीढ़ी से जुड़े लोगों ने हर्ष जताया ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *